Skip to Content

बक्सर में तीन दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान का सफल समापन

7 September 2025 by
Buxar Medical City, Buxar Medical City

बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता अभियान का सफल समापन 5 से 7 सितम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था – आमजन को टीबी के लक्षण, बचाव, समय पर जाँच और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्ध निःशुल्क उपचार की जानकारी देना।

पहला दिन: स्टेशन रोड पर जागरूकता कार्यक्रम

अभियान की शुरुआत 5 सितम्बर को स्टेशन रोड, बक्सर से हुई। फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट, पोस्टर और अन्य सामग्री का वितरण किया तथा नागरिकों से सीधा संवाद कर टीबी की समय पर जाँच की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

दूसरा दिन: पी.पी. रोड पर मानव श्रृंखला

6 सितम्बर को पी.पी. रोड पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएँ, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियाँ लेकर यह संकल्प लिया कि हम सब मिलकर “टीबी मुक्त बक्सर” बनाएँगे।

तीसरा दिन: ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता

अभियान का समापन 7 सितम्बर को कवलदह पोखरा स्थित वेदशीरा आश्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ।

प्रतियोगिता का विषय था – “स्वस्थ एवं टीबी मुक्त समाज।”

छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।

प्रतियोगिता के विजेता:

  • 🥇 शुभम कुमार – उज्ज्वल महिला विकास केंद्र
  • 🥈 नेहा कुमारी – एस.एस. गर्ल हाई स्कूल
  • 🥉 आकांक्षा श्री – हेरिटेज स्कूल, बक्सर


निदेशक का संदेश

इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के निदेशक श्री राम नारायण ने कहा –

“टीबी ऐसी बीमारी है जिसे समय पर जाँच और निःशुल्क इलाज़ से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। यदि समाज मिलकर प्रयास करे तो ‘टीबी मुक्त बक्सर’ का सपना जल्द पूरा होगा।”

सामुदायिक सहयोग

इस अभियान की सफलता में स्थानीय विद्यालयों, महिला समूहों, सामाजिक संगठनों और युवाओं का अहम योगदान रहा। विशेष सहयोग देने वालों में – मुकेश कुमार खरवार, रमाशंकर सिंह, सतीश मनमीत, इंद्रजीत चौबे, पंकज मानसिंहका, राहुल जायसवाल, आदर्श आजाद, सागर कुमार, स्नेहा चौरसिया, श्रेया कुमारी, रमेश पाण्डेय और सत्यप्रकाश राय शामिल रहे।

आगे की योजना

फ़ाउंडेशन ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक संवाद और जनहित पहल निरंतर जारी रहेंगे।

📞 हेल्पलाइन: +91 98356 51993

🌐 वेबसाइट: www.buxarmedicalcity.in

👉 आइए, साथ मिलकर बनाएँ – टीबी मुक्त बक्सर, टीबी मुक्त भारत!

Buxar Medical City, Buxar Medical City 7 September 2025
Share this post
Tags